फूल बंगला गिरने से बांकेबिहारी मंदिर में मचा हड़कंप, श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी
बांकेबिहारी मंदिर में हादसा रस्सी टूटने से गिरा फूल बंगला, श्रद्धालु बाल-बाल बचे
Vrindavan News : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रस्सी टूटने से फूल बंगला गिर गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में दहशत फैल गई। वृंदावन के जग प्रसिद्ध ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर में बनने वाले फूल बंगले का जाल रस्सी के कटने से लटक गया। हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई। बिहारी जी मंदिर में ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के लिए फूल बंगले सजाए जा रहे हैं। मंगलवार को भी मंदिर में फूल बंगला सजाया गया था। शाम को अचानक फूल बंगले का जाल लटक गया। इससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकालकर जाल को सही किया। जानकारी के अनुसार फूल बंगले के जाल को रस्सियों से बांधा जाता है। आशंका है कि बंदरों द्वारा रस्सी काटे जाने के कारण फूल बंगले का जाल लटक गया। हालांकि इसमें किसी श्रद्धालु को कोई चोट नहीं आई।
Lata Gangwar
Comments (0)