करछना रेलवे स्टेशन का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण, प्रयागराज को मिली नई सौगात
1.अमृत भारत योजना के तहत करछना स्टेशन का कायाकल्प, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
2.करछना स्टेशन पर नई सुविधाओं का शुभारंभ, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण
Parayagraj News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 22 मई 2025 को, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रयागराज के करछना रेलवे स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण किया। यह योजना देशभर में 103 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का हिस्सा है, जिसमें उत्तर मध्य रेलवे के नौ स्टेशन शामिल हैं।
करछना रेलवे स्टेशन: नई सुविधाएं और विकास
करछना स्टेशन के पुनर्विकास पर लगभग ₹9.8 करोड़ खर्च किए गए हैं। इसमें नई स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफार्मों की संख्या चार से बढ़ाकर पांच करना, तीन मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज, हाई-लेवल प्लेटफॉर्म, आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, दिव्यांगजन फ्रेंडली रैंप, और 24 नई बेंच जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
प्रयागराज को मिली नई सौगात
इस लोकार्पण के साथ ही प्रयागराज क्षेत्र को एक आधुनिक और सुविधाजनक रेलवे स्टेशन की सौगात मिली है, जो यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। यह विकास क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी प्रोत्साहित करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करछना रेलवे स्टेशन सहित 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। करछना स्टेशन को ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर सजाया गया। 9.8 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और यात्री-सुविधाजनक बनाया जा रहा है जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब से कुछ देर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करछना रेलवे स्टेशन सहित भारतीय रेलवे के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे।
'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर सजे करछना स्टेशन पर आयोजित भव्य समारोह में देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया है। स्टेशन को फूलों की मालाओं और सेना के शौर्य को दर्शाने वाले स्टैंडों से सजाया गया, जबकि तिरंगे की थीम पर तैयार पंडाल ने कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया।
Lata Gangwar
Comments (0)