CMO ऑफिस का बाबू 17 हज़ार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
एएनएम का वेतन निकालने के लिए बाबू ने सुविधा शुल्क की मांग
Badaun News : उत्तर प्रदेश के बदायूं में सीएमओ ऑफिस में कार्यरत बाबू को 17 हजार रुपये रिश्वत लेना भारी पड़ा। विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया है। मामले में कार्रवाई को लेकर बुधवार शाम को स्वास्थ्य विभाग में चर्चाओं का शोर रहा। लेकिन घंटों विजिलेंस टीम की तरफ से पुष्टि नहीं की गई।
आपको बता दे कि जानकारी के मुताबिक बाबू सुनील सक्सेना ने एएनएम का वेतन निकालने के लिए 17 हजार रुपये सुविधा शुल्क की डिमांड की थी। विजिलेंस टीम ने बाबू को गिरफ्तार कर बरेली ले गई । मिल रही जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में अंशू एएनएम के पद पर तैनात है। जोकि मृतक आश्रित कोटे से नौकरी कर रहीं हैं। उनका पांच माह का वेतन रूका हुआ था। वेतन जारी करने के एवज में सीएमओ कार्यालय में कार्यरत बाबू सुनील ने उनसे 17 हजार रूपए की डिमांड की थी। सुनील सक्सेना डार्क रूम सहायक और तैनाती कादरचौक सीएचसी पर है। वर्तमान में वो सीएमओ कार्यालय से संबद्ध हैं और बाबूगिरी का काम देख रहा है।आपको बता दें जब एएनएम अंशु से 17 हजार की रिश्वत मांगी गई तब उन्होंने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम बरेली से कर दी। विजिलेंस टीम ने उसे ट्रैक किया और छापेमारी के दौरान बुधवार को डीएम रोड़ स्थित कमला मेडिकल स्टोर से बाबू सुनील को रंगे हाथ 17 हजार रूपए लेते धर दबोचा। थाना सिविल लाइंस पर आमद कराकर विजिलेंस टीम उसे बरेली ले गई है। सीएमओ ऑफिस सुनील सक्सेना को रिश्वत लेते पकड़े जाने का घंटों चर्चाओं का शोर मचा रहा। विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा और गिरफ्तार कर बरेली ले गई। देर-रात जब मामले की पुष्टि हुई तो पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
Lata Gangwar
Comments (0)