रामपुर के गंज इलाके में कबाड़ के गोदाम में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत

रामपुर के गंज इलाके में कबाड़ के गोदाम में ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत
HIGHLIGHTS:

मजदूर गोदाम में रखे कबाड़ को तोड़ रहा था
गोदाम गंज कोतवाली क्षेत्र के चौकी रझड़ मोहल्ले में घनी आबादी में है

Rampur News : रामपुर शहर के गंज कोतवाली क्षेत्र में एक कबाड़ के गोदाम में तेज़ धमाका हो गया ,जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा कि मजदूर कबाड़ तोड़ रहा था और माना जा रहा है कि धमाका केमिकल के डिब्बों के कारण हुआ। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच के आदेश भी दिए हैं। पुलिस गोदाम मालिक की तलाश कर रही है।शहर की घनी आबादी में रविवार दोपहर एक कबाड़ के गोदाम में तेज धमाके ने लोगों के दिल दहला दिए। धमाके से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर गोदाम में रखे कबाड़ को तोड़ रहा था। माना जा रहा है कि इसमें कोई केमिकल के डिब्बे भी थे, जिन पर चोट लगने से धमाका हुआ है। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र भी पहुंच गए। कबाड़ का यह गोदाम गंज कोतवाली क्षेत्र के चौकी रझड़ मोहल्ले में घनी आबादी में है।

पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि गोदाम में केमिकल के डिब्बे रखे थे। यह गोदाम मुहल्ला पंजाबियान के नन्हे का बताया गया है। घटना के समय गोदाम में सिविल कोतवाली क्षेत्र के ताश का मझरा गांव निवासी 18 साल का साबिर काम कर रहा था। धमाके के बाद वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भेज गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

पुलिस को दिए केस दर्ज करने के निर्देश

गोदाम में रखे केमिकल के डिब्बे कहां से आए थे और उनमें कौन सा केमिकल था, इसकी जांच कराई जाएगी। गोदाम के मालिक की भी तलाश की जा रही है। गंज कोतवाली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए।