बरेली में सावन के तीसरे सोमवार पर पहली बार हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा: सात नाथ मंदिरों का हुआ हवाई सर्वेक्षण, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठी नाथ नगरी
सावन के तीसरे सोमवार पर बरेली की नाथ नगरी में ऐतिहासिक पल, जब हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों और शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की गई। सात प्रमुख नाथ मंदिरों का हवाई निरीक्षण, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा शहर।
1. कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी ने संभाली कमान
Bareilly News: सावन के तीसरे सोमवार को शिवभक्ति में डूबे नाथ नगरी बरेली में ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला। श्रद्धा और सुरक्षा की नई मिसाल पेश करते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा मार्ग और नाथ मंदिरों का हवाई सर्वेक्षण कर श्रद्धालुओं पर फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया।
सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक हेलिकॉप्टर से शहर के प्रमुख कांवड़ मार्गों और नाथ मंदिरों पर पुष्पवर्षा की गई। इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बना शहर, जहां भक्तों ने हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से आसमान गुंजा दिया। पुष्पवर्षा कार्यक्रम की शुरुआत मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल और आईजी अजय कुमार सहानी ने की। उन्होंने हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर रामगंगा और तपेश्वर नाथ मंदिर में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, धोपेश्वरनाथ, तपेश्वरनाथ, मढ़ीनाथ, पशुपतिनाथ, बनखंडी नाथ मंदिरों के साथ-साथ नैनीताल रोड और चौबारी रामगंगा पुल क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और श्रद्धालुओं का फूलों से स्वागत किया।
इसके बाद अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, एसपी सिटी मानुष पारीक, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री और एसडीएम सदर प्रमोद कुमार ने भी कांवड़ मार्गों का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की।
इस अवसर पर डीएम ने सभी भक्तों को सावन के तीसरे सोमवार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गंगा जल लाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करना एक पवित्र परंपरा है। श्रद्धालुओं की आस्था को सम्मान देने के लिए पुष्पवर्षा की गई और किसी भी अव्यवस्था से बचने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया गया। जनपद में पहली बार इतने बड़े स्तर पर श्रद्धालुओं पर आसमान से पुष्पवर्षा हुई। भक्तगण भाव-विभोर होकर हर-हर महादेव और बम-बम भोले बोलने लगे, जिससे पूरा शहर शिवमय हो गया।
Comments (0)