हरदोई में एक भीषण सड़क हादसा: बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, पांच की मौत

हरदोई में एक भीषण सड़क हादसा: बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, पांच की मौत
Demo image
HIGHLIGHTS:

घायलों को मेडिकल कॉलेज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया
मझिला क्षेत्र के कुसमा गांव गई थी बरात
शनिवार सुबह एक कार बरातियों को लेकर वापस लौट रही थी

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिसमें चालक सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सात सीटर कार में 13 लोग सवार थे जिसके कारण यह हादसा हुआ। बरात से लौट रही कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसमें चालक समेत पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घायलों को मेडिकल कॉलेज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाली कस्बे के मोहल्ला पटियानीम से नीरज की बरात मझिला क्षेत्र के कुसमा गांव गई थी। शुक्रवार की रात वैवाहिक कार्यक्रमों को निपटाने के बाद शनिवार सुबह एक कार बरातियों को लेकर वापस लौट रही थी।

सात सीटर कार में सवार थे 13 लोग

सात सीट वाली कार में 13 लोग सवार थे, साथ ही कार की गति भी अधिक थी और वह अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें पाली के पटियानीम निवासी कार चालक रामू राठौर के साथ ही जितेंद्र और भाई आकाश, सिद्धार्थ, जौहरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज, रंजीत, उदयवीर, रामवली, अनिल, गोविंद, अमन, नन्हू गंभीर रूप से घायल हो गए।